दोस्‍त नाराज नहीं हो सकताअचानक देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे शिंदे

Maharashtra Political News: महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने डिप्‍टी सीएम पद की शप‍थ ली. अब फडणवीस कैबिनेट का नागपुर में विस्‍तार किया जाएगा. इसकी डेट भी सामने आ चुकी है.

दोस्‍त नाराज नहीं हो सकताअचानक देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे शिंदे
मुंबई. महारष्‍ट्र की राजनीति हर दिन नई करवट ले रही है. अब उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सीएम फडणवीस की पीठ में तकलीफ है, ऐसे में वह फिलहाल आराम कर रहे हैं. डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को जब इसक पता चला तो वह बिना एक भी पल गंवाए सीएम फडणवीस के आवास पर जा पहुंचे. वहां उनसे उनकी कुशलक्षेम जानी. फडणवीस और शिंदे की यह मुलकात ऐसे समय में हुई है, जब महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि फडणवीस कैबिनेट का विस्‍तार 15 दिसंबर को होगा. नए मंत्री मुंबई के बजाय नागपुर में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार, लगातार चुनावी भागदौड़ की वजह से देवेंद्र फडणवीस की शारीरिक तकलीफ बढ़ गई है. फडणवीस की पीठ में तकलीफ है. इस वजह से वह सामान्‍य तरह से कामकाज नहीं कर पा रहे हैं. वह फिलहाल पूरी तरह से आराम कर रहे हैं. इस बीच डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान सीएम फडणवीस और डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत भी हुई. बता दें कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव और प्रदेश में सरकर गठन को लेकर लगातार भागदौड़ की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एकनाथ शिंदे भी हाई फीवर का शिकार हो गए थे. अब देवेंद्र फडणवीस की पीठ में तकलीफ हो गई है. समंदर लौटकर वापस आ गया… खत्म हुई CM पर कयासबाजी, शिंदे संग रेस में मारी बाजी, नाम है देवेंद्र फडणवीस अटूट है यह दोस्‍ती महाराष्‍ट्र की राजनीति में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की दोस्‍ती की अक्‍सर चर्चा होती रहती है. विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला, लेकिन इससे अपनी तरह की नई समस्‍या पैदा हो गई. महायुति के तीनों घटक दलों (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे गुट और एनसीपी-अजित पवार गुट) का चुनावी प्रदर्शन बेहतरीन रहा. ऐसे में पहले मुख्‍यमंत्री और उसके बाद कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर बात अटक गई थी. इस दौरान फडणवीस और शिंदे की दोस्‍ती में दरार आने की चर्चाएं होने लगीं. अब एकनाथ शिंदे ने फडणवी के घर पहुंचकर यह साबित कर दिया कि उनकी दोस्‍ती पहले की ही तरह मजबूत है. उनकी दोस्‍ती पर किसी भी अफवाह का असर नहीं पड़ने वाला है. 15 दिसंबर में नागपुर में सजेगा मंच महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार का डेट और जगह फाइनल हो गया है. बताया जा रहा है कि महाराष्‍ट्र में फडणवीस कैब‍िनेट का विस्‍तार 15 दिसंबर को होने जा रहा है. नए मंत्री मुंबई नहीं, बल्कि नागपुर में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बता दें कि कैबिनेट में विभागों को लेकर घटक दलों के बीच कई दिनों तक रस्‍साकशी चलती रही. इसके बाद अब डिपार्टमेंट को लेकर सहमति बन चुकी है. इसके साथ ही कैब‍िनेट विस्‍तार की तिथि भी तय हो गई है. बता दें कि महाराष्‍ट्र विधानभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 21:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed