Moradabad Famous Food: मुरादाबाद की मिस्सी रोटी 120 रुपये की थाली मक्खन का स्वाद बार-बार खाने को करेगा मजबूर
Moradabad Famous Food: मुरादाबाद की मिस्सी रोटी 120 रुपये की थाली मक्खन का स्वाद बार-बार खाने को करेगा मजबूर
Missi Roti from Moradabad: मुरादाबाद यूं तो पीतल उद्योग के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां के खाने-पीने के स्वाद भी लोगों को खूब आकर्षित करते है. इन्हीं में इन दिनों मिस्सी की रोटी खास पहचान बना रही है. मूंग की दाल और मसालों से तैयार यह रोटी स्वाद में इतनी लाजवाब है कि एक बार खाने वाला बार-बार यहां खिंचा चला आता है. दुकानदार संजीव गुप्ता बताते है कि मिस्सी रोटी को शाही पनीर, छोले, दाल मखनी जैसी कई सब्जियों के साथ परोसा जाता है. 120 रुपये की थाली में मक्खन भी दिया जाता है. जिससे स्वाद और बढ़ जाता है. ग्राहक राजेश का कहना है कि वह पिछले 12 साल से यहां मिस्सी रोटी का स्वाद ले रहे है और इसका स्वाद आज भी वैसा ही बेहतरीन है.