एयरफोर्स का मास्टरस्ट्रोक अब 5th जेन जेट का झट से चलेगा पता फिर काम तमाम
एयरफोर्स का मास्टरस्ट्रोक अब 5th जेन जेट का झट से चलेगा पता फिर काम तमाम
IAF Super-30 Programme: रूस-यूक्रेन और ईरान-इजरायल युद्ध ने दुनियाभर के देशों की आंखें खोल दी हैं. इन दोनों सशस्त्र संघर्षों का डिफेंस सेक्टर पर व्यापक असर पड़ा है. पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, एयर डिफेंस सिस्टम और हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलपमेंट का काम काफी तेज हो गया है. इसके साथ ही डेडली ड्रोन विकसित करने की भी होड़ मची हुई है. इसके अलावा ऐसे रडार सिस्टम डेवलप करने की प्रक्रिया तेज हो गई है जो स्टील्थ फाइटर ऑब्जेक्ट को भी डिटेक्ट कर सके.