कौन है संपत नेहरा जो सलमान खान के हर कदम पर रख रहा था नजर
कौन है संपत नेहरा जो सलमान खान के हर कदम पर रख रहा था नजर
Salman Khan House Recce: लॉरेंस बिश्नोई गैंग बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारने की बड़ी साजिश रच रखी थी. बिश्नोई गैंग का गुर्गा संपत राय सलमान खान के आवास पर नजर रख रहा था. वह गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर किराये पर फ्लैट ले रखा था.
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार और दबंग एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सलमान के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक गुर्गे को तैनात कर रखा था. उसका नाम संपत नेहरा है. संपत ने सलमान के रेजिडेंस गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर एक फ्लैट किराये पर ले रखा था. अब सवाल उठता है कि यह संपत नेहरा कौन है, जिसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान के घर पर नजर रखने के लिए तैनात किया था? बता दें कि सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी है.
लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में से एक संपत नेहरा मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ के कालोड़ी इलाके का रहने वाला है. संपत किसी जमाने में एथलिट बनना चाहता था, लेकिन बाद में अपराध के दलदल में धंस गया और गैंगस्टर बन गया. संपत पर आज 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर संपत नेहरा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था. वह एथलीट बनना चाहता था. उसने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल भी जीता है, लेकिन साल 2016 में उसके साथियों द्वारा कार चोरी की गई थी. उस कार को उसके साथी इसके पास लेकर आए थे. पुलिस ने चोरी की वारदात के आरोप में संपत नेहरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और क्राइम की दुनिया में धंसता ही चला गया.
AK-47 और M-16 से सलमान खान को उड़ाने की थी साजिश, समझें क्या था लॉरेंस बिश्नोई का प्लान
गलत संगत का असर
संपत नेहरा के लिए केस लड़ने वाले वकील रामनिवास गुर्जर कहते हैं कि चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव कालोड़ी का 34 वर्षीय संपत नेहरा एथलीट का बढ़िया प्लेयर था. बाद में गलत संगत में पड़ने के कारण उसने अपराध जगत में कदम रखा और अब गैंगस्टर बन गया. उन्होंने बताया कि संपत नेहरा को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. हालांकि, अब उसका नाम सलमान खान की हत्या की साजिश मामले से भी जुड़ गया है.
सलमान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग
सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी हैं. इनके अलावा FIR में गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा, रॉकी शूटर सहित 18 से ज्यादा आरोपियों के नाम हैं. FIR के मुताबिक, संपत नेहरा सलमान खान के मुंबई वाले घर से कुछ दूरी पर एक इमारत में किराए पर फ्लैट लेकर रुका था. इस दौरान उसे रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन जब उसे लगा कि पुलिस उसके पीछे है तो वह वहां से भाग निकला.
(इनपुट: दिवाकर)
Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi, Salman khanFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed