पाताल में समा रहा अमदाबाद नहीं सुधरे तो उत्तरकाशी-जोशीमठ से भी बुरा हाल होगा
Ahmedabad Land Sinking: इंसानी हस्तक्षेप की वजह से प्राकृतिक असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि जो समस्या उत्तरकाशी और जोशीमठ में सामने आई थी, अब वही संकट अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों भी देखा जाने लगा है.
