LIVE: वंदे भारत बुलेट ट्रेन और एक्सप्रेस मोदी सरकार के रेल बजट में क्या खास
LIVE: वंदे भारत बुलेट ट्रेन और एक्सप्रेस मोदी सरकार के रेल बजट में क्या खास
Railway Budget 2024 LIVE Updates: निर्मला सीतारण अपने बजट भाषण में भारतीय रेल के लिए भी सौगातों का पिटारा खोल सकती हैं. इस बजट में वंदे भारत, वंदे मेट्रो जैसी नई ट्रेनों को कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और नमो भारत ट्रेन को लेकर भी सौगात दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही रेल किराये को लेकर कुछ घोषणा हो सकती हैं.
Railway Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी ही देर बजट 2024-25 के साथ रेल बजट 2024 (Rail Budget) भी पेश करेंगी. देश के आम बजट का तो सभी लोगों को इंतजार रहता है और इसके साथ लोगों की नजर रेलवे के बजट पर भी रहती है. माना जा रहा है कि निर्मला सीतारण अपने बजट भाषण में भारतीय रेल के लिए भी सौगातों का पिटारा खोल सकती हैं.
इस बजट में वंदे भारत, वंदे मेट्रो जैसी नई ट्रेनों को कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और नमो भारत ट्रेन को लेकर भी सौगात दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही रेल किराये को लेकर कुछ घोषणा हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के पिटारे में क्या-क्या? पढ़ें बजट 2024 की सारी खास बातें…
इससे पहले संसद में सोमवार को पेश की गई आर्थिक समीक्षा में बताया गया कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 673 करोड़ लोगों ने रेल यात्रा की, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 5.2 प्रतिशत अधिक है. इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड को छोड़कर माल ढुलाई से आमदनी भी वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़ी.
यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण बजट 2024 में कर सकती हैं ये 6 ऐलान, मिडिल क्लास की हो जाएगी चांदी
इसमें यह भी बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे की माल ढुलाई 158.8 करोड़ टन रही और इसने वित्त वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक 7.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है। इस दौरान क्षमता वृद्धि, नए रोलिंग स्टॉक और परिचालन दक्षता में सुधार पर विशेष जोर दिया गया. सर्वे में कहा गया है कि यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने 6,108 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाएं शुरू की हैं, जो ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल विभाजन को कम करती है.
भारतीय रेल 68,584 किलोमीटर से अधिक लंबे रूट (31 मार्च, 2024 तक) और 12.54 लाख कर्मचारियों (एक अप्रैल, 2024 तक) के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. इस सर्वे में अमृत भारत स्टेशन योजना, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना और समर्पित माल गलियारा (डीएफसी) का खास तौर से जिक्र किया गया है.
Tags: Budget session, Indian railway, Nirmala SitaramanFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed