वो जंग जिसमें 120 बहादुरों ने 5000 चीनियों का किया सामना सिर्फ 10 जिंदा बचे
Rezang La Battle: रेजांग ला की लड़ाई में मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 120 भारतीय सैनिकों ने 5000 चीनी सैनिकों का सामना किया था, जिसमें 110 शहीद हुए. फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर इसी पर आधारित है.