तुर्की-चाइना मेड हथियार से दिल्ली दहलाने चला था पाक ये 4 गद्दार दे रहे थे साथ
Delhi Arms Racket Busted: इन चार गिरफ्तार लोगों से बरामद हथियारों में सबसे खतरनाक है तुर्की-मेड PX-5.7, जो आमतौर पर स्पेशल फोर्सेज और हाई-रिस्क ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा चाइना-मेड PX-3 पिस्टल भी मिली है. ये दोनों हथियार बाजार में मिलना लगभग असंभव है और प्रोफेशनल, साइलेंट और तेजी से किए जाने वाले हमलों में उपयोग होते हैं.