वह ट्रेन जिसका आम लोगों ने रखा नाम स्पीड देख फिल्म भी बनी 8 राज्यों से गुजरने वाली 90 साल पुरानी एक्सप्रेस आज कहां
udhhan Abha Toofan Express- राजस्थान से पश्चिमी बंगाल तक लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन हवा की रफ्तार से चलती थी. इस वजह से ट्रेन का नाम पहले आम लोगों ने इसका नाम तूफान एक्सप्रेस रखा, बाद में रेलवे ने भी यही नाम रखा. 90 साल तक ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन रही. आज यह ट्रेन कहां है, जानते हैं ट्रेन की पूरी कहानी.