गद्दारों की अब खैर नहीं: कठुआ में मुठभेड़ के बीच 5 सरकारी बाबू सस्पेंड आतंकी कनेक्शन पर चला डंडा
गद्दारों की अब खैर नहीं: कठुआ में मुठभेड़ के बीच 5 सरकारी बाबू सस्पेंड आतंकी कनेक्शन पर चला डंडा
जम्मू-कश्मीर में दोहरा प्रहार जारी है. एक तरफ कठुआ में सुरक्षाबल जैश के आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. दूसरी तरफ उमर सरकार ने सिस्टम में छिपे गद्दारों को बाहर किया है. देश विरोधी गतिविधियों के चलते शिक्षक और लैब टेक्नीशियन समेत 5 कर्मचारी बर्खास्त हुए हैं. आतंकियों के मददगारों पर यह बड़ा एक्शन है. घाटी में अब आतंकियों और उनके स्लीपर सेल्स, दोनों का अंत निश्चित है.