सिगरेट-बीड़ी के हर पैकेट पर लिखा होता है ये नंबर 1 करोड़ लोग कर चुके फोन आखिर किस काम आता है क्विट-लाइन जानें

आपने भी बीड़ी-स‍िगरेट के पैकेटों पर यह नंबर 1800-112-356 छपा देखा होगा. क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि इस नंबर का क्‍या काम है? और यह क्‍यों छपा रहता है? इस पर क्‍व‍िटलाइन क्‍यों ल‍िखा होता है. वल्‍लभभाई पटेल चेस्‍ट इंस्‍टीट्यूट के न‍िदेशक प्रोफेसर राजकुमार का से जानते हैं इस टोबेको क्‍व‍िट लाइन हेल्‍पलाइन के बारे में, ज‍िस पर अब तक 1 करोड़ कॉल आ चुकी हैं.

सिगरेट-बीड़ी के हर पैकेट पर लिखा होता है ये नंबर 1 करोड़ लोग कर चुके फोन आखिर किस काम आता है क्विट-लाइन जानें