राजनीति की तल्‍खी और बहसों से परे संसद भवन के बाहर द‍िखा गजब नजारा

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन का नजारा कुछ अलग था. राजनीति की तल्‍खी और बहसों से परे, संसद भवन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते, मुस्कुराते और बातचीत करते नजर आए. यह दृश्य भारतीय लोकतंत्र के सौम्य पक्ष की एक सुंदर झलक पेश करता है.

राजनीति की तल्‍खी और बहसों से परे संसद भवन के बाहर द‍िखा गजब नजारा