IAS Story: पहले खुद अफसर बने फिर पत्नी को बनाया अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और कल्पना रावत की प्रेरक कहानी
IAS Story: पहले खुद अफसर बने फिर पत्नी को बनाया अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और कल्पना रावत की प्रेरक कहानी
IAS Story: सपनों की राह आसान नहीं होती, लेकिन अगर साथ देने वाला हमसफर हो तो हर मुश्किल मंजिल में बदल जाती है. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में जहां अधिकतर लोग अकेले जूझते हैं, संघर्ष करते हैं. वहीं आईएएस सूर्य प्रताप सिंह और उनकी पत्नी कल्पना रावत ने इस संघर्ष को साझेदारी में बदल दिया और आपसी भरोसे, धैर्य और मन के विश्वास से असफलताओं को भी सफलता की सीढ़ी बना दिया.