ट्रंप की धमकी से 11 हजार करोड़ के व्यापार पर खतरा! फिर भी ईरान तक पहुंचेगा अरबों का चावल भारत ने निकाला रास्ता
India Rice Export to Iran : अमेरिका ने भले ही ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन भारत से जाने वाले लाखों टन चावल पर इसका कोई असर नहीं होगा. भातरीय चावल को मिलने वाली यह छूट अमेरिका के प्रतिबंध नियमों के कारण है.