राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा गिरफ्तार

Gangster Sampat Nehra: हरियाणा की हिसार पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया. एक दिन के रिमांड के बाद दोबारा उसे कोर्ट लाया जाएगा.

राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा गिरफ्तार
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी सदर थाने में दर्ज मामले में गैंगस्टर संपत नेहरा को गिरफ्तारी हुई है. मंगलवार को उसे हांसी कोर्ट में पेश किया गया है. उस पर 2023 में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस दौरान संपत नेहरा भारी सुरक्षा बल के बीच कोर्ट में पेश किया गया और सुरक्षा के लिए हांसी कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. उधर कोर्ट ने संपत नेहरा को एक दिन के लिए हिसार एसटीएफ को पुलिस रिमांड दिया गया है. बुधवार को संपत नेहरा को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, संपत नेहरा पर 2023 में धमकाने और फिरौती मांगने का यह मामला दर्ज हुआ था. 1 साल पुराने इस मामले में आज उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. हांसी सदर पुलिस ने 2 अगस्त 2023 को संपत नेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दर्ज मामले में शिकायतकर्ता ने बताया था कि 31 जुलाई को उसके पास संपत नेहरा के नाम से काल आई थी. जब उसके फोन उठाया तो उसने संपत नेहरा के नाम से बात कि और पैसे की मांग की और 1 अगस्त तक का समय दिया. कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे. शख्स को लगातार करता रहा कॉल्स शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ वीडियो काल पर भी बात हुई जिसका मेरे पास स्क्रीन शाट है. अपना चेहरा दिखाने के बाद उसने वायस काल से धमकी भरी काल शुरू की. 1 अगस्त को भी मुझे पुरे दिन से धमकियां मिलती रही. पैसे मांगे जा रहे थे तथा जाने से मारने की धमकी दी जा गई. दोपहर को जो काल आई उसमें मुझे और मेरे पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. इस शिकायत के आधार पर हांसी सदर पुलिस ने संपत नेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड में आया था संपत नेहरा का नाम राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में भी संपत नेहरा का नाम आया है. पंजाब पुलिस की ओर से राजस्थान पुलिस को फरवरी 2023 में इसका इनपुट दिया गया था कि गोगामेड़ी की हत्या हो सकती है. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हाथ करणी सेना प्रमुख की हत्या का प्लान कई महीने पहले लग चुका था, लेकिन इस इनपुट के बाद भी राजस्थान में उसकी हत्या हो गई थी. FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 06:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed