VIDEO: दुश्मन की टेंशन बढ़ाएगा नेवी डे: 1971 के युद्ध की याद दिलाकर किसे खुली चेतावनी
VIDEO: दुश्मन की टेंशन बढ़ाएगा नेवी डे: 1971 के युद्ध की याद दिलाकर किसे खुली चेतावनी
Navy Day 2025 Video: भारतीय नौसेना इस साल 4 दिसंबर को थिरुवनंतपुरम के शंगुमुघम बीच पर भव्य ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन के साथ नेवी डे 2025 मनाने जा रही है. यह शो सिर्फ जलशक्ति का प्रदर्शन नहीं बल्कि 1971 के इंडो-पाक युद्ध की याद दिलाने वाला संदेश भी है- जब भारतीय नौसेना ने कराची हार्बर पर ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के तहत दुश्मन की कमर तोड़ दी थी. इस बार नौसेना अपने इंडिजिनस प्लेटफॉर्म्स, फाइटर एयरक्राफ्ट, सबमरीन और सरफेस वॉरशिप्स के साथ दिखाएगी कि भारत अब ‘युद्ध के लिए तैयार, संगठित और विश्वसनीय’ शक्ति बन चुका है. यह डेमो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के विज़न को सलामी देगा, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सटीक कार्रवाइयों से प्रेरित नौसैनिक ताकत का प्रदर्शन करेगा . साथ एक स्पष्ट संदेश के साथ कि भारत किसी भी चुनौती के लिए तैयार है.