IAF की नई ‘बराक’ फॉर्मेशन साथ उड़ेंगे सुखोई राफेल और तेजस

IAF Barak Formation: भारतीय वायुसेना अपने 93वें एयरफोर्स डे पर ‘बराक फॉर्मेशन’ में सुखोई, राफेल, तेजस और मिराज जैसे विमानों को एक साथ उड़ाएगी. यह फॉर्मेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई को श्रद्धांजलि है. गुवाहाटी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर एयर शो का आयोजन हो रहा है.

IAF की नई ‘बराक’ फॉर्मेशन साथ उड़ेंगे सुखोई राफेल और तेजस