नीतीश युग के बाद बिहार में नेतृत्व की सबसे बड़ी जंग चार दावेदार चारो के अपने टारगेटमत चूको चौहान!
नीतीश युग के बाद बिहार में नेतृत्व की सबसे बड़ी जंग चार दावेदार चारो के अपने टारगेटमत चूको चौहान!
Bihar Politics Post Nitish Kumar : चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण...ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान! पृथ्वीराज रासो और लोकगाथाओं की यह पंक्ति आज भी सिर्फ इतिहास नहीं लगती. यह पंक्ति आज के बिहार की राजनीति को देखने का एक प्रतीक बन सकती है. फर्क बस इतना है कि तब निशाना एक व्यक्ति था, आज निशाना सत्ता है. तब आंखों पर पट्टी थी, परन्तु सूबे की सियाकत में आज राजनीतिक अनिश्चितता का अंधेरा है... मगर समानता यह कि तब भी और अब भी-मैदान खुला हुआ है!