राजस्थान: टिकट नहीं मिली तो रोने लगा बीजेपी नेता 3 सीटों पर भड़की बगावत की आग
Rajasthan Upchunav : राजस्थान में उपचुनावों के लिए बीजेपी की सूची जारी होते ही बवाल मच गया है. झुंझुनूं, सलूंबर और रामगढ़ में बगावत हो गई है. उदयपुर में तो टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदार नेता नरेन्द्र मीणा फूट-फूटकर रोने लग गए. झुंझुनूं में टिकट के दावेदार बबलू चौधरी बागी हो गए हैं.
सलूंबर में दावेदार नरेन्द्र मीणा ने दिया पार्टी अल्टीमेटम
सलूंबर सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर दावेदार नरेंद्र मीणा पहले तो खासे नाराज दिखाई दिए. बाद में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो वे भावुक हो गए. फिर फूट-फूटकर रोने लग गए. यह देखकर उनके समर्थक भी सुस्त हो गए. बाद में उनके समर्थक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनको संभाला. उन्होंने मीणा का साथ देने का आश्वासन दिया. मीणा ने टिकट बदलने का पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उसके बाद वे तय करेंगे कि आगे क्या करना है. सलूंबर में बीजेपी ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है.
झुंझुनूं बीजेपी में हुई बगावत
वहीं झुंझुनूं सीट के टिकट की दौड़ में शामिल बबलू चौधरी को टिकट नहीं मिलने से उनके खेमे में आक्रोश व्याप्त हो गया. देर रात को ही उनके समर्थक तीन दर्जन से अधिक बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे सौंप दिए थे. उसके बाद आज समर्थक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में बबलू चौधरी ने बगातव झंडा बुलंद कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वे 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. बबलू चौधरी पिछली बार पार्टी के उम्मीदवार थे. इस बार पार्टी ने वहां गत बार बगावत करने वाले राजेन्द्र भाम्बू को चुनाव मैदान में उतारा है.
रामगढ़ में दावेदार जय आहूजा उखड़े
अलवर की रामगढ़ सीट पर भी बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. वहां पार्टी ने सुखवंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहां भी झुंझुनूं जैसे ही हालात हैं. वहां पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा ने आज बगावती तेवर अपना लिए हैं. उन्होंने सुखवंत सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध जताया है. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इसका जवाब देना है. 2023 के चुनाव में जय आहूजा भाजपा प्रत्याशी थे. उस समय सुखवंत सिंह ने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा था.
(इनपुट: कपिल श्रीमाली, कृष्ण शेखावत और नितिन शर्मा)
Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics