सिर्फ 16 साल थी उम्र फोन पर होती थी किसी से बात अचानक अंबाला तक मचा हड़कंप

Crime News: तंगी से जूझ रही 16 साल की लड़की को अब कुछ भी समझ आना बंद हो गया था. इसी बीच, उसकी जिंदगी में एक फोन फ्रेंड आया और फिर उसने एक ऐसा कदम उठाया कि... क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

सिर्फ 16 साल थी उम्र फोन पर होती थी किसी से बात अचानक अंबाला तक मचा हड़कंप
Crime News: उसकी उम्र अभी सिर्फ 16 साल ही थी, घर के आर्थिक हालात तंग थे, लिहाजा पढ़ाई सातवें कक्षा में ही छूट गई थी. घर में दो जून के खाने की दिक्‍कत न हो, इसके लिए अब वह भी लोगों के घरों में मेड का काम करने लगी थी. इसी बीच, सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्‍ती सोनीपत के एक लड़के से हो गई. सोशल मीडिया की यह मुलाकात जल्‍द ही फोन पर बातचीत में तब्‍दील हो गई. बीते 6 दिसंबर को अचानक खबर आई कि… क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, 6 दिसंबर को उत्‍तर पश्चिम दिल्‍ली के सुभाष प्‍लेस पुलिस स्‍टेशन में 16 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर सुभाष प्‍लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. चूंकि यह मामला 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का था, लिहाजा यह केस क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सुपुर्द कर दिया गया. यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर होने वाली थी IC-814 वाली चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई खतरनाक साजिश, पैसेंजर के कैमरे से… काठमांडू से दिल्‍ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के पीछे की वजह एयरपोर्ट पर हुई बड़ी चूक थी. बीते दिनों एक ऐसी ही चूक आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्‍योरिटी के एक अफसर की सूबबूझ से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. शाहबाद मारकंडा इलाके में मिली किशोरी किशोरी की तलाश के लिए इंस्‍पेक्‍टर मनोज दहिया के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला एसआई पिंकी रानी, एसआई बिमला और हेडकॉन्‍स्‍टेबल जय किशन भी शामिल थे. क्राइम ब्रांच ने मामले के जांच की शुरूआत लापता किशोरी, उसके परिजनों और दोस्‍तों के कॉल डिटेल को खंगालने के साथ की. मैनुअल एण्‍ड टेक्निकल सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच को पता किशोरी की लोकशन पता चल गई. किशोरी को अंबाला (हरियाणा) शाहबाद मारकंडा इलाके में लोकेट किया गया. किशोरी की लोकेशन मिलते ही सब इंस्‍पेक्‍टर पिंकी रानी के नेतृत्‍व में एक टीम को शाहबाद मारकंडा के लिए रवाना हो गई. लंबी कवायद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वह घर खोज निकाला, जिसमें पीड़िता मौजूद थी. पुलिस ने सही समय देख घर में छापेमारी की और किशोरी को उस घर से सकुशल बरामद कर लिया गया. यह भी पढें: मजनूं का टीला और 23 साल की युवती… खत्‍म हुआ दिल्‍ली पुलिस का सिर दर्द, तिहाड़ वालों ने ली राहत की लंबी सांस… 23 साल की इस युवती के निशाने पर दिल्‍ली विश्‍वविद्यायल में पढ़ने वाले छात्र थे. वह इन बच्‍चों को अपने जाल में फंसा नशे का आदी बना रही थी. कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन …. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. किशोरी मिली, पर खत्‍म नहीं हुई तफ्तीश किशोरी से बातचीत में पता चला कि वह सिर्फ सातवीं तक पढ़ी है और उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं. परिजनों की आर्थिक मदद के लिए वह खुद घरों में मेड का काम करती थी. कुछ महीनों पहले सोनीपत में रहने वाले एक लड़के के संपर्क में आई थी. जिसके बाद, दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. 6 दिसंबर को वह घर से काम के लिए निकली थी, लेकिन वह काम पर न जाकर लड़के से मिलने के लिए अंबाला चली गई. जिसके बाद से वह उस लड़के के साथ अंबाला के शाहबाद मारकंडा इलाके में रह रही थी. सभी पहलुओं पर बातचीत करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने किशोरी को सुभाष प्‍लेस थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है. Tags: Ambala news, Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 10:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed