हर जगह एक ही गवाह थाना प्रभारी ने रचा ऐसा खेल गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड ने खोला भेद सवालों में एमपी पुलिस
MP Police News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की पुलिस सवालों के घेरे में है. पता चला है कि वर्ष 2000 से अब तक करीब 1,000 एफआईआर में छह लोगों का नाम ही बार-बार बतौर गवाह दर्ज है. पुलिस रिकॉर्ड में ये गवाह एक ही वक्त में मीलों दूर स्थित अलग-अलग गावों में मौजूद बताए गए हैं.