मूसेवाला हत्याकांडः शूटर के एनकाउंटर पर सीएम मान ने पंजाब पुलिस की थपथपाई पीठ
मूसेवाला हत्याकांडः शूटर के एनकाउंटर पर सीएम मान ने पंजाब पुलिस की थपथपाई पीठ
Sidhu Moose Wala Murder case: सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर को आज पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इसके बाद सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा है कि गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मेरी सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में आज मिली बड़ी सफलता के लिए मैं पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बधाई देता हूं.
हाइलाइट्स सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर को आज पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दियापंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के शुरू से खिलाफ है मेरी सरकारगायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी
नई दिल्ली. गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज पंजाब पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने अमृतसर में मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस की पीठ थपथपाई है. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मेरी सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में आज मिली बड़ी सफलता के लिए मैं पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मान सरकार में गंगस्टरों की खैर नहीं, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मान ने कहा कि पुलिस ने मूसेवाला की हत्या का बदला ले लिया है.
हर कीमत पर शांति और भाईचारा कायम रखा जाएगा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में शांति और भाईचारा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा. आज अमृतसर में पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान भी जख्मी हो गए. मुठभेड़ में शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा ढेर हो गया. ये दोनों मूसेवाला हत्या में शामिल थे. घटना के बाद से ये दोनों फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. इसके बाद करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन में दोनों अपराधी को मार गिराया गया.
इसकी सूचना देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ”सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों की आज मुठभेड़ में मौत हुई है. 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. मौके से एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 21:30 IST