अबू धाबी: पोप से मुलाकात को लेकर हुए विवाद के बाद शेख जायद मस्जिद पहुंचे नवीन पटनायक

तीन जून को ओडिशा लौटने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने पुरी जाएंगे.

अबू धाबी: पोप से मुलाकात को लेकर हुए विवाद के बाद शेख जायद मस्जिद पहुंचे नवीन पटनायक
भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुबई में संभावित निवेशकों के साथ होने वाली बैठक से पहले अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद पहुंचे. पटनायक 11 दिन की विदेश यात्रा पर हैं. 22 जून को उन्होंने वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी, जिस पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सवाल उठाए हैं. पटनायक ने मस्जिद जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘अबू धाबी की शेख जायद मस्जिद का गुंबद मुगल वास्तुकला से प्रेरित भव्य नक्काशी का प्रतीक है. मुझे बताया गया है कि इसके लिए कारीगर और संगमरमर भी राजस्थान के मकराना गांव से आए थे. थोड़ा सा भारत, हर जगह.’ The marble dome of #SheikhZayedMosque, Abu Dhabi is an epitome of magnificence with intricate inlay work inspired by Moghul architecture. I am told, the artisans & the marbles also came from Makrana village of Rajasthan. A bit of India, everywhere. pic.twitter.com/qHWZpaFlgU — Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 27, 2022 बीजेपी ने उठाए सवाल तीन जून को ओडिशा लौटने के बाद पटनायक एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने पुरी जाएंगे.भाजपा के वरिष्ठ विधायक जयनारायण मिश्रा ने पटनायक की वैटिकन सिटी यात्रा पर सवाल उठाए हैं. ‘जनता के हो रहे हैं पैसे खर्च’ मिश्रा ने कहा, ”जनता का पैसा खर्च करके मुख्यमंत्री वहां क्यों गए और बदले में उन्हें क्या मिला? कतार में खड़े होकर पोप से मिलने की क्या जरूरत थी? हमने उन्हें कभी पुरी में शंकराचार्य से मिलते नहीं देखा.” हालांकि, पटनायक के मस्जिद जाने पर भाजपा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसमें क्या गलत? भाजपा की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक एस बी बेहरा ने कहा, ”पोप से मिलने में क्या गलत है? अगर इस बैठक से दुनिया में ओडिशा की सकारात्मक छवि बनती है तो मुख्यमंत्री ने सही फैसला लिया है.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Naveen patnaikFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 14:59 IST