भारत का वो कौन-सा राज्य है जिसे कहा जाता है अंडे की टोकरी क्या है नाम
भारत का वो कौन-सा राज्य है जिसे कहा जाता है अंडे की टोकरी क्या है नाम
Do You Know: क्या आप जानते हैं कि भारत में वह कौन-सा राज्य है, जिसे अंडों की टोकरी भी कहा जाता है? यकीन मानिए, बहुत कम लोग होंगे, जो इसका जवाब जानते होंगे. वैसे बता दें कि यह राज्य मछली, मांस और अंडे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे विदेशों में सप्लाई किया जाता है.
रोशन शर्मा.
जयपुर. सूबे की भजनलाल सरकार राजस्थान रोडवेज का बेड़ा पार करने के लिए उसे बूस्टर डोज देने जा रही है. इसके तहत राजस्थान रोडवेज के कबाड़ हो चुके बसों के बेड़े में 510 नई बसें शामिल की जाएंगी. इनकी पहली खेप के रूप में राजस्थान रोडवेज को पांच नईं बसें मिल चुकी हैंण् ये बसें रोडवेज के भरतपुर, लोहागढ़ और वैशालीनगर डिपो को आवंटित की गई हैं. दावा किया जा रहा है कि अगले तीन माह में सभी 510 बसें मिल जाएंगी. उन्हें जरुरत के मुताबिक अलग-अलग डिपो को आवंटित किया जाएगा.
राजस्थान रोडवेज को इस साल नई सौगात मिली है. रोडवेज प्रशासन ने 510 बसों की खरीद की है. उनमें से 5 बसें रोडवेज प्रशासन को मिल चुकी हैं. हाल ही में डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सभी नई बसें BS-6 स्टैंडर्ड की हैं. इन्हें खास तौर दिल्ली और NCR इलाके में संचालित किया जाएगा.
पहली बार BS-6 स्टैंडर्ड की बसें शामिल की गई हैं
परिवहन मंत्री बैरवा ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने फरवरी माह में 510 बसों की खरीद के लिए टाटा कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी किया था. इनमें से 100 से अधिक बसों की चैसिस रोडवेज प्रशासन को मिल चुके हैं. उनमें से पांच 5 बसों की बॉडी तैयार करने के बाद वो रोडवेज को सौंप दी गई हैं. राजस्थान रोडवेज के बेड़े में पहली बार BS-6 स्टैंडर्ड की बसें शामिल की गई हैं.
जल्द ही 132 बसें और आएंगी
परिवहन मंत्री बैरवा के मुताबिक जल्द 132 बसें आगामी दिनों में रोडवेज के बेड़े में और शामिल होंगी. इन बसों की लोकेशन जानने के लिए इनमें वीटीएस सिस्टम लगाया गया है. वहीं महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं. पहली बार बसों में प्रत्येक पंक्ति में मोबाइल चार्जर सॉकेट भी लगाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बेडे़ में अभी करीब 2900 बसें शामिल हैं. उनमें से आधी से ज्यादा बसे कंडम हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी वे सड़कों दौड़ रही हैं.
‘समाधान पोर्टल’ भी लॉन्च किया गया है
बैरवा ने बताया कि यात्रियों की समस्या का समाधान करने के लिए ‘समाधान पोर्टल’ भी लॉन्च किया गया है. इसमें यात्रियों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा सकेगा. इसे रोडवेज की आईटी शाखा की ओर से तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर यात्री ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे. उसमें मोबाइल नंबर डालना जरूरी होगा. शिकायत का रोडवेज प्रशासन की ओर से समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा. शिकायत के समाधान के लिए की गई कार्रवाई का विवरण ई-मेल के माध्यम से शिकायतकर्ता को भेजा जाएगा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan RoadwaysFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed