LIVE: CJI ने पूछा सवाल तो सिब्बल ने दी ऐसी दलील फिर SC बोले- जज साहब देखिए

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले में स्वतः संज्ञान पर सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.

LIVE: CJI ने पूछा सवाल तो सिब्बल ने दी ऐसी दलील फिर SC बोले- जज साहब देखिए
नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. सड़कों पर लेडी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग हो रही है. सीबीआई लगातार एक्शन में है, फिर भी सुराग हाथ नहीं. इस बीच आज यानी सोमवार को कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले में स्वतः संज्ञान पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हमने जवाब की कॉपी सिर्फ कोर्ट में जमा की है. हमने सीबीआई को अभी तक कॉपी नहीं दी है. तो चलिए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हो रहा है. Kolkata Doctor Murder-Rape Case Hearing in SC LIVE: -कोलकाता कांड पर सीजेआई ने पूछा कि सीसीटीवी फुटेज, सब कुछ सीबीआई को दे दिया गया है? इस पर एसजी तुषार मेहता ने कहा कि हां, हमें मिला है. फिर सीजेआई ने पूछा कि ये बताने के लिए सीसीटीवी फुटेज है कि आरोपी कितने बजे सेमिनार रूम में गया और बाहर निकला? क्या कलकत्ता पुलिस ने 8:30 से 10:45 तक की पूरी फुटेज सीबीआई को सौंप दी है? इस पर एसजी तुषार मेहता ने कहा कि कुल 4 क्लिपिंग, 27 मिनट की अवधि की मिली है. -सीजेआई चंद्रचूड़ ने पूछा कि क्या सीबीआई को सारी सीसीटीवी फुटेज सौंप दी गई है? इस पर कपिल स‍िब्‍बल ने कहा कि टेक्‍न‍िकल ग‍िल‍िच है. पार्ट में सौंपा गया है सीसीटीवी फुटेज. इसके बाद तुषार मेहता ने कहा कि फॉरेंस‍िक र‍िपोर्ट में कहा गया है क‍ि लड़की की बॉडी 9.30 पर म‍िली. सेमी न्‍यूड कंडीशन में म‍िली थी. शरीर पर चोट के न‍िशान थे. सीएफएसएल र‍िपोर्ट बंगाल को भेजी गई. हमारे पास एक ही र‍िपोर्ट है. ये देख‍िए जज साहब गंभीर मामला है. सीबीआई को गंभीर लगा और एम्‍स के पास भेजे गए हैं. –सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर पूछा कि FIR कब दर्ज हुई है? इस पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा 2.55 PM पर अननेचुरल डेथ डायरी दर्ज हुई. डेथ सर्टिफिकेट 1.47 PM पर. -CJI चंद्रचूड़- हमें अप्राकृतिक मौत के मामले में स्पष्टीकरण चाहिए. इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि इसके बाद थाने में अप्राकृतिक मौत मामले में 2.55PM पर डायरी दर्ज की गई. -इसके बाद एसजी तुषार मेहता ने कहा कि वो हम सभी की बेटी थी. सिब्बल ने बताया कि 4.10 पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आए. इंक्वेस्ट रिपोर्ट 4.40 तक तैयार की गई. सारी जांच की वीडियोग्राफी हुई. –सुप्रीम कोर्ट ने एसजी मेहता से पूछा कि प्रिंसिपल के आवास और मेडिकल कॉलेज के बीच की कितनी दूरी है? इस पर एसजी मेहता ने बताया कि 15-20 मिनट की दूरी है. –पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से 23 लोगों की मौत हुई है. जब डॉक्टर अस्पताल में काम नहीं कर रहे थे, उस दौरान 23 लोगों की इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई है. – सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील SG तुषार मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा पश्चिम बंगाल सरकार सीबीआई से क्या छिपाना चाहती है. वह पहले ही बहुत कुछ छिपा चुकी है. हमें पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से दाखिल जवाब की कॉपी नहीं मिली है. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हमने जवाब की कॉपी सिर्फ कोर्ट में जमा की है. हमने सीबीआई को अभी तक कॉपी नहीं दी है. –पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल पेश हुए हैं. बंगाल सरकार की ओर से कहा गया कि अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. वहीं, सीबीआई ने मामले में हुई अभी तक की जांच को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. Tags: Kolkata News, Supreme Court, West bengalFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 11:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed