यौन अपराधों पर पुलिस की पाठशाला ACP ने छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब

Agra News: महिला सुरक्षा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं. उनके मन में पुलिस प्रशासन से जुड़े कई सवाल थे, जैसे - महिला सुरक्षा में पुलिस की भूमिका, पुलिस से मदद कैसे ली जाए, अपराधियों से कैसे निपटा जाए, और किसी घटना के समय किस तरह से विरोध किया जाए. एसीपी आदित्य कुमार ने छात्राओं के सभी सवालों का विस्तृत जवाब दिया.

यौन अपराधों पर पुलिस की पाठशाला ACP ने छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब
हरिकांत शर्मा /आगरा: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना के बाद से आगरा पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर एक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, कोचिंग और कॉलेज की छात्राओं को यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पुलिस द्वारा आयोजित पाठशालाओं में छात्राओं को फिजिकल वायलेंस के खिलाफ आवाज उठाने और खुलकर बात कहने के तरीके सिखाए जा रहे हैं. पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भयमुक्त वातावरण तैयार किया जाएगा. इसी अभियान के तहत आगरा के संजय पैलेस स्थित अवैध बैंक्वेट हॉल में एसीपी हरी पर्वत, आदित्य कुमार ने स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूक किया. कोचिंग की छात्राओं को एसीपी ने दिए जवाब महिला सुरक्षा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं. उनके मन में पुलिस प्रशासन से जुड़े कई सवाल थे, जैसे – महिला सुरक्षा में पुलिस की भूमिका, पुलिस से मदद कैसे ली जाए, अपराधियों से कैसे निपटा जाए, और किसी घटना के समय किस तरह से विरोध किया जाए. एसीपी आदित्य कुमार ने छात्राओं के सभी सवालों का विस्तृत जवाब दिया, जिससे छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय और पुलिस की मदद लेने के तरीके समझने में मदद मिली. कोलकाता की घटना के बाद से सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं सीनियर एडवोकेट और समाजसेवी प्रमिला शर्मा ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद से टीनएज लड़कियों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है, जिसे सामूहिक प्रयासों से खत्म करना जरूरी है. पुलिस महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और इस अभियान के माध्यम से छात्राओं को यह बताया जा रहा है कि विषम परिस्थितियों में वे पुलिस की मदद कैसे ले सकती हैं. उन्हें बिना डरे पुलिस को पूरी सच्चाई बताने की आवश्यकता है ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके. Tags: Agra news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed