बिहार पुलिस के जवान पर चढ़ा रील का खुमार ड्यूटी में बनाया जातिवादी वीडियो
Bihar Police Viral Reel: वैशाली में सिपाही मनीष कुमार ने ड्यूटी के दौरान सरकारी वाहन से जातिसूचक रील बनाई. इसके बाद रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. जिससे पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठे हैं. रील में जातिसूचक गानों का प्रयोग किया गया है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.