क्या डिजिटल-डिवाइसेज इतनी खराब 35 की उम्र तक युवाओं की मेंटल हेल्थ हुई खराब IPS के आंकड़े कर देंगे हैरान
Digital Devices and mental health: भारत में 35 साल से कम उम्र के युवाओं में 60 फीसदी मानसिक बीमारियां पाई जा रही हैं, इंडियन साइकैट्रिक सोसायटी से जुड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि स्कूल जाने, पढ़ने और करियर बनाने की उम्र में युवा गंभीर मेंटल स्ट्रैस सहित एंग्जाइटी आदि से जूझ रहे हैं.