अजेय लोहागढ़ अब लाचार! उपेक्षा से जर्जर भरतपुर का शौर्य प्रतीक संरक्षण को तरसता किला देखें वीडियो

Lohagarh Kila : भरतपुर की पहचान और शौर्य का प्रतीक रहा ऐतिहासिक लोहागढ़ किला आज खुद बदहाली का शिकार है. जिस दुर्ग ने कभी अंग्रेजों के हमलों को नाकाम किया, वही किला अब उपेक्षा और लापरवाही से जर्जर होता जा रहा है. दीवारें कमजोर पड़ रही हैं, भित्ति चित्र मिट रहे हैं और संरक्षण के अभाव में इसका गौरव खतरे में है. स्थानीय लोग और इतिहास प्रेमी अब इस धरोहर को बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की चुप्पी चिंता बढ़ा रही है.

अजेय लोहागढ़ अब लाचार! उपेक्षा से जर्जर भरतपुर का शौर्य प्रतीक संरक्षण को तरसता किला देखें वीडियो