ये 5 चूक न होती तो जीत जाते खेसारीलाल खुद की इन गलतियों से छपरा में मिली हार

Khesarilal Yadav News: छपरा विधानसभा सीट पर भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की हार उतनी सीधी नहीं थी, जितनी दिखती है. चुनावी नतीजों के पीछे उन विवादों और बयानबाज़ियों की भी लंबी फेहरिस्त है, जिनसे उनकी छवि और अभियान दोनों को नुकसान हुआ. स्टारडम वोट नहीं दिला सका और अंत में खेसारी अपनी ही गलतियों के जाल में फंसकर छपरा की लड़ाई हार गए. आइए जरा उन गलतियों की पड़ताल करते हैं.

ये 5 चूक न होती तो जीत जाते खेसारीलाल खुद की इन गलतियों से छपरा में मिली हार