बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर था सवाल मगर कांग्रेस नेता ने दे दिया यह कैसा जवाब

Bangladeshi Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित हिंसा और लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केवल भारतीय सरकार के बयान देने से ज़मीनी हालात में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. राशिद अल्वी ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वहां की सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. अल्वी के अनुसार, किसी भी लोकतांत्रिक देश में धार्मिक या जातीय आधार पर हिंसा स्वीकार्य नहीं हो सकती और सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे को उठाते हुए भारत की आंतरिक स्थिति की ओर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि भारत में भी अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं. अल्वी का कहना था कि जब तक भारत अपने यहां सभी समुदायों के लिए समान न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता, तब तक केवल पड़ोसी देश की आलोचना करने से नैतिक बल कमजोर पड़ता है. (इनपुट: IANS)

बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर था सवाल मगर कांग्रेस नेता ने दे दिया यह कैसा जवाब