लॉरेंस की नींद उड़ाने वाले ये 5 गैंगस्टर जेल से सात समंदर पार तक बिछाई बिसात!
लॉरेंस की नींद उड़ाने वाले ये 5 गैंगस्टर जेल से सात समंदर पार तक बिछाई बिसात!
उत्तर भारत के अंडरवर्ल्ड में लॉरेंस बिश्नोई का सिक्का जरूर चलता है, लेकिन जुर्म की इस दुनिया में उसके दुश्मनों की भी कमी नहीं है. नीरज बवाना से लेकर लकी पटियाल तक, ये वो पांच नाम हैं जो बिश्नोई सिंडिकेट को खत्म करने की सौगंध खा चुके हैं. सिद्धू मूसेवाला कांड के बाद से ही बंबीहा गैंग और बवाना गैंग ने हाथ मिला लिया है. सात समंदर पार बैठे गैंगस्टर और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली मिलकर लॉरेंस के साम्राज्य को ढहाने की साजिश रच रहे हैं. जानिए उन पांच चेहरों को जिनसे बिश्नोई गैंग भी खौफ खाता है.