BJP के संगठन की तारीफ कांग्रेस को नसीहतदिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस में दो राय देखें पूरी खबर
BJP के संगठन की तारीफ कांग्रेस को नसीहतदिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस में दो राय देखें पूरी खबर
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है. न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह संगठन के समर्थक हैं, लेकिन आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं. दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके पोस्ट का मकसद आरएसएस की विचारधारा की आलोचना करना था, न कि उसका समर्थन करना. उन्होंने कहा कि वह आरएसएस की संगठन क्षमता की सराहना करते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली सोच का विरोध करते हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस संगठन में सुधार की जरूरत बताई और प्रियंका गांधी द्वारा सुझाए गए संगठन सृजन मॉडल को जल्द लागू करने की मांग की.