यूं ही नहीं जल रहा बांग्लादेश रॉ चीफ ने 54 साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी
यूं ही नहीं जल रहा बांग्लादेश रॉ चीफ ने 54 साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी
RN Kao Bangladesh Warning: बांग्लादेश का हिंसा से पुराना नाता रहा है. पड़ोसी देश जब पूर्वी पाकिस्तान था, उस वक्त भी इस्लामाबाद की तरफ से बेइंतहा जुल्म ढाया जाता है. बाद के दशकों में ईस्ट पाकिस्तान में अंदर ही अंदर सुलग रही आग ने ज्वालामुखी का रूप अख्तियार कर लिया. आज भी बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के संस्थापक और पहले चीफ आरएन काव ने बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उनकी बात आज भी सच साबित हो रही है.