पीएम मोदी से पहले गले मिले फिर हाथ थाम घर के अंदर ले गए राष्ट्रपति जो बाइडन
पीएम मोदी से पहले गले मिले फिर हाथ थाम घर के अंदर ले गए राष्ट्रपति जो बाइडन
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के महत्वपूर्ण दौरे पर डेलावेयर पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद उनका स्वागत किया. इससे दोनों देशों के मजबूत संबंधों का पता चलता है.
विलमिंगटन (अमेरिका). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को QUAD शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे. शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने खुद पीएम मोदी का वेलकम किया. बाइडन ने पीएम मोदी को पहले गले से लगाया फिर उनका हाथ पकड़ कर उन्हें अपने घर के अंदर ले गए. दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन के आवास पर बैठक के दौरान दोनों नेता स्ट्रैटजिक रिलेशन को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.
Tags: America News, Joe Biden, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 23:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed