जहां गौ माता का खून वायनाड आपदा पर BJP नेता ने यह क्या कह दिया

Wayanad Landslide: पूर्व भाजपा विधायक ज्ञान देव आहूजा ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. शनिवार को उन्होंने वायनाड लैंडस्लाइड को केरल में गोहत्या में जोड़ दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि "अगर गोहत्या नहीं रुकी, तो केरल में इसी तरह की त्रासदियां होती रहेंगी."

जहां गौ माता का खून  वायनाड आपदा पर BJP नेता ने यह क्या कह दिया
नई दिल्ली: पूर्व भाजपा विधायक ज्ञान देव आहूजा ने शनिवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने वायनाड लैंडस्लाइड को केरल में गोहत्या की प्रथा से जोड़ा. राजस्थान के पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसी आपदाएं उन क्षेत्रों में बनी रहेंगी जहां गोहत्या प्रचलित है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया, “2018 से, हमने एक पैटर्न देखा है जहां गोहत्या में शामिल क्षेत्रों में ऐसी दुखद घटनाएं होती हैं.” उन्होंने आगे चेतावनी दी, “अगर गोहत्या नहीं रुकी, तो केरल में इसी तरह की त्रासदियां होती रहेंगी.” CPI महासचिव ने किया पलटवार उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं, लेकिन विनाश का स्तर वायनाड जितना गंभीर नहीं है. भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी राजा ने कहा कि भाजपा पूरी त्रासदी को ‘सांप्रदायिक’ बनाने की कोशिश कर रही है. D राजा ने आगे कहा एक त्रासदी हुई है और लोग पीड़ित हैं. हमारी और कई अन्य पार्टियां लोगों की मदद करने के लिए काम कर रही हैं – आर्थिक रूप से, राहत सामग्री की आपूर्ति और आश्रय की. लोगों को भोजन, आश्रय और दवाओं की ज़रूरत है. भाजपा पूरी स्थिति को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही है.” Tags: Kerala, Kerala NewsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed