NASA में नौकरी से सेट होगी लाइफ करोड़ों में मिलेगी सैलरी

NASA Jobs, Sunita Williams Salary: सुनीता विलियम्स दुनियाभर में मशहूर हैं. वह जून से अंतरिक्ष उड़ान पर हैं. उन्हें 8 दिनों में वापस आना था लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में खराबी आ जाने की वजह से वह वहीं फंस गईं. बड़ी संख्या में लोग सुनीता विलियम्स की सैलरी जानने के लिए उत्सुक हैं. जानिए महीने में उनकी कितनी कमाई हो जाती है.

NASA में नौकरी से सेट होगी लाइफ करोड़ों में मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली (NASA Jobs, Sunita Williams Salary). नासा में नौकरी मिलना आसान नहीं है. इसके लिए कुछ खास कोर्स करने पड़ते हैं. नासा में नौकरी मिलते ही लाइफ सेट हो सकती है. नासा में नौकरी करने वालों की सैलरी करोड़ों में होती है. दुनियाभर में मशहूर सुनीता विलियम्स नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं. सुनीता विलियम्स जून 2024 से अपने साथी के साथ अंतरिक्ष में ही फंसी हुई हैं. फरवरी 2025 में ही उनके वापस आने की उम्मीद है. 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष भेजा गया था. इसके बाद से ही दुनियाभर के लोग नासा में एस्ट्रोनॉट की सैलरी के बारे में सर्च कर रहे हैं (Astronaut Salary in NASA). एस्ट्रोनॉट का करियर काफी रोमांचक होने के साथ ही चुनौतियों से भरा होता है. एस्ट्रोनॉट की नौकरी कर पाना सबके बस की बात नहीं है. अगर आप भी नासा में एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो समझिए पूरा प्रोसेस और उन्हें मिलने वाली सैलरी. Astronaut Eligibility Criteria: NASA में एस्ट्रोनॉट कैसे बन सकते हैं? NASA या इसरो में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथ्स) क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है. इसमें इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस या गणित विषय का शामिल होना अनिवार्य है. इन विषयों में मास्टर्स डिग्री पूरी होने के बाद संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए या या पायलट-इन-कमांड के रूप में 1,000 घंटे बिताए हों. यह भी पढ़ें- नौकरी में न करें ये 5 गलतियां, पूरी जिंदगी पछताएंगे, तबाह हो जाएगी लाइफ NASA Astronaut Jobs: एस्ट्रोनॉट बनने के लिए क्या स्किल्स होनी चाहिए? नासा अपने एस्ट्रोनॉट में कई तरह की स्किल्स देखता है. नासा की तरह इसरो में भी एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपके अंदर कुछ खास योग्यता जरूर चेक की जाएगी. अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों में लीडरशिप, टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ ही नासा की लंबी अवधि की स्पेस उड़ान के लिए शारीरिक परीक्षण पूरा करना होता है. यह काफी मुश्किल होता है. इसमें उम्मीदवार को कई लेवल पर परखा जाता है. आप अपनी समझ, सूझ-बूझ और धैर्य के साथ इस प्रक्रिया में पास हो सकते हैं. How to become Astronaut in NASA: नासा में एस्ट्रोनॉट कैसे बन सकते हैं? नासा में एस्ट्रोनॉट के पद पर चयन करने के लिए यात्री चयन बोर्ड आवेदनों की समीक्षा करता है. NASA का अंतरिक्ष यात्री चयन बोर्ड हर उम्मीदवार की योग्यता का मूल्यांकन करता है. फिर बोर्ड सबसे ज्यादा योग्यता वाले उम्मीदवारों के एक छोटे ग्रुप को ह्यूस्टन, टेक्सास में NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर में इंटरव्यू के लिए बुलाता है. पहले इंटरव्यू में सेलेक्टेड कैंडिडेट को दूसरे इंटरव्यू के लिए फिर से बुलाया जाता है. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए चुने जाने के बाद 2 साल की कठिन ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. यह भी पढ़ें- इन कोर्स में न लें एडमिशन, 10 सालों में खत्म होंगी नौकरियां, भटकते रह जाएंगे आप NASA Astronaut Salary: नासा में एस्ट्रोनॉट की सैलरी कितनी है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्री को अमेरिकी नागरिक कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरल सर्विस (जीएस) वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाती है. 2024 जीएस दरों के अनुसार, $84,365 (भारतीय रुपये में 70,79,910 रुपये) से $115,079 (96,57,429 रुपये) तक सैलरी मिलती है. हालांकि, नासा की वेबसाइट पर 2024 के अंतरिक्ष यात्री वेतन को 152,258 डॉलर (भारतीय रुपये में 1,27,75,968.78 रुपये) प्रति वर्ष लिस्ट किया गया है. NASA Jobs List: नासा में किन पदों पर नौकरी मिलती है? नासा में नौकरी के लिए आपका साइंटिस्ट या एस्ट्रोनॉट होना जरूरी नहीं है. आप अपनी योग्यता के हिसाब से कई अन्य पदों पर भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. नासा और इसरो में साइंटिस्ट, इंजीनियर, लेखक, आईटी स्पेशलिस्ट, ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, अकाउंटेंट, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर जैसे कई पदों पर नौकरी निकलती रहती है. आप जिस भी संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं, वहां की वेबसाइट पर दर्ज वैकेंसी अपडेट्स चेक कर सकते हैं. Tags: Nasa study, Space news, Space Science, Space travelFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed