असम में जिहादी मॉड्यूल बेनकाब 11 अरेस्‍ट BAN के इशारे पर कर रहे थे काम

Bangladesh News Today:असम और त्रिपुरा से इमाम महमूद काफिला के 11 जिहादियों की गिरफ्तारी ने सनसनी मचा दी है. बांग्लादेशी आकाओं के इशारे पर सक्रिय इस मॉड्यूल का सरगना तमीम भी दबोचा गया है. भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच यह कार्रवाई सीमा पार से रची जा रही गहरी साजिश को उजागर करती है. एसटीएफ को इनके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जो देश के खिलाफ बड़े प्रॉक्सि वॉर का संकेत दे रहे हैं.

असम में जिहादी मॉड्यूल बेनकाब 11 अरेस्‍ट BAN के इशारे पर कर रहे थे काम