जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव होगा ये निर्वाचन आयोग को तय करना हैः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है जो केवल चुनाव के दौरान सक्रिय होती है. आयोग जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है.

जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव होगा ये निर्वाचन आयोग को तय करना हैः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
जम्मू. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब कराए जाएंगे, यह निर्वाचन आयोग को तय करना है. सिंह ने कहा कि जहां तक भाजपा का सवाल है, वह किसी भी चुनाव के लिए हमेशा तैयार है, चाहे वह पंचायत हो, विधानसभा हो या संसदीय चुनाव हो. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है जो केवल चुनाव के दौरान सक्रिय होती है. आयोग जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यह पहला चुनाव होगा. वहीं बीते सोमवार को पीएजीडी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि गुपकार गठबंधन के सदस्य साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Election, Jitendra SinghFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 09:39 IST