रेप वाली रात कुलदीप सेंगर और पीड़िता कैसे आए नजदीक दोनों में कितनी थी दूरी
रेप वाली रात कुलदीप सेंगर और पीड़िता कैसे आए नजदीक दोनों में कितनी थी दूरी
Unnao Rape Case and 4th june 2027 Night Story: उन्नाव रेप कांड की उस काली रात की कहानी, जिसने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को काल कोठरी में पहुंचा दिया. क्यों कुलदीप सिंह सेंगर का केस कानूनी गलियारों और सियासी चर्चाओं में बना रहेगा? इस रिपोर्ट में जानिए 4 जून 2017 की उस काली रात की पूरी टाइमिंग और 29 दिसंबर 2025 तक क्या-क्या हुआ? सेशन कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकारी और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच कितनी तीखी बहस हुई? कुलदीप सेंगर की बेटी के उन दावों की हकीकत जिनमें मोबाइल लोकेशन के आधार पर विधायक को बेगुनाह बताया गया था. क्या वाकई उस रात विधायक घटनास्थल पर मौजूद नहीं था? पढ़िए उस रात की पूरी सच्चाई.