रेलवे की इस साल की उपलब्धि जिससे विश्व रिकार्ड बने पता है आपको
भारतीय रेलवे ने 2025 में चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज, नया पंबन ब्रिज और बैरबी-सैरांग रेल लाइन जैसी उपलब्धियों से विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिससे कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. सबसे ज्यादा चर्चा में चिनाब ब्रिज है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है,