35 बहन बेटियों का छीना चैन बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस दौड़ी 1500 KM
35 बहन बेटियों का छीना चैन बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस दौड़ी 1500 KM
Jaipur News: जयपुर पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन झपटकर उनका चैन छीनने वाले दो शातिर चेन स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों चेन स्नेचर्स अब तक करीब तीन दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम, डीएसटी ईस्ट और प्रताप नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो शातिर चेन स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर और 1500 किलोमीटर का सफर तय कर दो शातिर बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने विजय प्रताप सिंह उर्फ बंशी और सुरेंद्र सिंह उर्फ कल्ला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 चेन और वारदात में काम ली जा रही 400 सीसी की एक पावर बाइक बरामद की है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि राजधानी जयपुर के ईस्ट और साउथ जिले में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. बदमाशों से पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. विजय प्रताप सिंह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ लूट, बलात्कार और हत्या का प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में 18 मामले दर्ज हैं.
राजाखेड़ा से जयपुर आते थे दोनों बदमाश
दोनों बदमाश पावर बाइक पर राजाखेड़ा से रवाना होकर जयपुर शहर में प्रवेश करते. उसके बाद हेलमेट पहनकर खासकर महिला को टारगेट बनाते हुए सोने की चेन लूटकर बिना रुके वापस राजाखेड़ा रवाना हो जाते. बदमाश सुबह और शाम का समय वारदात के लिए चुनते. वे लूटी गई चेन को राजस्थान से बाहर ले जाकर बेच देते. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 250 किलोमीटर की दूरी तक लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. बदमाशों के आने-जाने का रूट तैयार किया. उसके बाद सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस टीम फतेहपुर सीकरी तक पहुंची. टीम को वहां पर एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. उसको डवलप करने के बाद टीम तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुई.
बदमाश दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो चुके थे
पुलिस को दिल्ली के संगम विहार इलाके में विजय प्रताप सिंह के एक महिला मित्र के पास होने की जानकारी मिली. उसकी महिला का मित्र का मकान संगम विहार के घनी आबादी और कच्ची बस्ती क्षेत्र था. उसके बावजूद टीम ने उस मकान को चिन्हित किया जहां पर बदमाश मौजूद थे. हालांकि पुलिस टीम जब तक वहां पहुंची तब तक बदमाश दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो चुके थे.
दोनों बदमाश बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए
इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाशों ने बाइक को तेज भगाना शुरू कर दिया. लेकिन बीच में टक्कर लगने से दोनों बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए. दोनों बदमाशों के हाथ और पैर में कुल 6 फ्रैक्चर आए हैं. बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में जयपुर के प्रताप नगर, रामनगरिया, सांगानेर, जवाहर सर्किल, बजाज नगर और शिप्रा पथ सहित कई थाना इलाकों में 35 से अधिक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है
गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है. उसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. बदमाशों से अन्य शहरों में की गई वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दोनों बदमाश राजस्थान से बाहर किन लोगों को चेन बेचते थे और इनके सहयोगी कौन हैं इस बारे में फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है.
Tags: Jaipur news, Jaipur police, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed