’नोटों पर महात्मा गांधी की जगह छपे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर’ जानिए किसने उठाई यह मांग

अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) ने शुक्रवार को नोटों पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की. एबीएचएम ने तर्क दिया कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी बोस का योगदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कम नहीं था.

’नोटों पर महात्मा गांधी की जगह छपे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर’ जानिए किसने उठाई यह मांग
हाइलाइट्सएबीएचएम ने तर्क दिया कि स्वतंत्रता संग्राम में बोस का योगदान गांधी से कम नहीं थाएबीएचएम ने ही कोलकाता के दुर्गा पूजा पांडाल में गांधी को......महिषासुर दिखाया था'नेताजी को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका नोटों पर उनकी तस्वीर.....छापना' कोलकाताः अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) ने शुक्रवार को नोटों पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की. एबीएचएम ने तर्क दिया कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी बोस का योगदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कम नहीं था. एबीएचएम द्वारा कोलकाता में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में महात्मा गांधी से मेल खाती महिषासुर की मूर्ति की स्थापना पर हुए हंगामे के कुछ सप्ताह बाद संगठन की ओर से यह मांग की गई है. एबीएचएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूर गोस्वामी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमें लगता है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान महात्मा गांधी से कम नहीं था. इसलिए भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका मुद्रा नोटों पर उनकी तस्वीर छापना है. गांधीजी की तस्वीर को नेताजी की तस्वीर के साथ बदल दिया जाना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian currency, Mahatma gandhi, Netaji Subhash Chandra BoseFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 09:15 IST