अलकनंदा नदी हादसा : सहमा हुआ है उदयपुर 5 दिन में एक के बाद एक मिले 6 शव

Udaipur News : उत्तराखंड में हुए अलकनंदा नदी हादसे से उदयपुर में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में उदयपुर के एक ही कुनबे के 18 लोगों से भरी बस नदी में गिर गई थी. इस हादसे में मौत के शिकार हुए छह लोगों के शव मिल चुके हैं. छह हादसे के बाद अभी भी लापता है. आठ लोगों को हादसे के तुरंत बाद बचा लिया गया था.

अलकनंदा नदी हादसा : सहमा हुआ है उदयपुर 5 दिन में एक के बाद एक मिले 6 शव