शहर-शहर जाकर करते हैं मजदूरी साथ लेकर चलते हैं अपना बिजली घर

Indore news: इंदौर के शास्त्री ब्रिज पर मजदूरों का डेरा लगा रहता है. ये मजदूर अपने बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए सोलर पैनल उपयोग करते हैं.

शहर-शहर जाकर करते हैं मजदूरी साथ लेकर चलते हैं अपना बिजली घर
रिपोर्ट-अंकित परमार इंदौर: देश और दुनिया में रिन्यूएबल एनर्जी की बातें हो रही हैं. विश्व स्तर पर इस मुद्दे पर लोग चर्चा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि 2030 तक हम रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे होंगे. वहीं रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे सस्ता माध्यम सोलर एनर्जी है, जो आज आम जनता तक आसानी से पहुंच रखता है. सोलर पैनल तकनीक का सस्ता होना उसकी सबसे बड़ी ताकत है. लोग अपने घरों की छत पर, अपने खेतों में और कई लोग अपने वाहनों पर इसका उपयोग कर रहे हैं. जिस पर सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं चलाकर सब्सिडी बांट रही है. इंदौर के हाइटेक मज़दूर इंदौर के घुमक्कड़ मजदूरों द्वारा सोलर पैनल का उपयोग लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. दरअसल, शास्त्री ब्रिज पर कुछ मजदूरों का डेरा लगा हुआ है. ब्रिज के फुटपाथ पर सोते ये मजदूर दिवाली के रोशन त्यौहार में अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सड़कों पर काम की तलाश में भटक रहे हैं. ये मजदूर खानाबदोश हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में भटकते रहते हैं. लेकिन 200 से 250 रुपये रोज कमाने वाले मजदूर अपनी जरूरतों को प्रकृति और तकनीक का तालमेल बिठाकर पूरा कर रहे हैं. सोलर पैनल साथ लेकर चलते हैं मजदूर ये मजदूर अपनी बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए सोलर पैनल को अपने साथ लेकर चलते हैं. ये लोग देशभर में भ्रमण करते हैं और अलग-अलग राज्यों में जाकर मजदूरी करते हैं, लेकिन आर्थिक मजबूती ना होने के कारण होटलों या लॉज में नहीं ठहर सकते इसलिए बिजली की आपूर्ति के लिए सोलर पैनल का उपयोग करते हैं. ये लोग सोलर पैनल की मदद से अपना फ़ोन, टॉर्च, बैटरी और बाक़ी जरूरी सामान चार्ज करते हैं. सोलर एनर्जी में भारत की स्थिति भारत ने 2022 के अंत तक 175 गीगावाट कि सोलर एनर्जी हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिसके पूरा होने की बेहतर संभावना है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार सोलर एनर्जी के बढ़ावे का ज़िक्र किया है. साल 2030 तक 500 गीगावाट तक पहुंचने का लक्ष्य भी रखा गया है, जिसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. सोनल सोलर एनर्जी उत्पादन के मामले में हम एशिया में दूसरे और दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं भारत में सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी का उत्पादन महाराष्ट्र और गुजरात में होता है उसके बाद राजस्थान का नाम तीसरे नंबर पर आता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indore news, Mp news, Solar power plantFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 10:41 IST