खेत की मिट्टी और फसल में नहीं घुलेगा जहर घर पर ऐसे बनाएं देसी फर्टिलाइजर

खेती-किसानी में केमिकल युक्त फर्टिलाइजर का उपयोग किया जाता है. ये केमिकल युक्त खाद खेत की मिट्टी को नुकसान पहुंचाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि जिन फसलों में इन्हें डाला जाता है उसे जब लोग खाते हैं तो उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंचता है. हालांकि, अब कई लोग इसे लेकर जागरूक हैं और देसी तरीके से तैयार की गई खाद का इस्तेमाल करते हैं. इससे खाद में खर्च होने वाला पैसा भी बचता है. हम आपको घर में आसानी से तैयार होने वाली जिस देसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं ये खेत और अनाज किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं. तो आज हम आपको गाय के गोबर, सब्जियों के छिलके, फलों के अवशेष और अन्य खाद्य पदार्थों से घर पर ही तैयार की जाने वाली खाद के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें पैसा भी नहीं खर्च होगा और यह खाद आपके खेत और अनाज दोनों को खराब नहीं करेगी. इस खाद को कैसे तैयार करना है इस बारे में करीब 25 वर्षों से खेती किसानी के साथ एक सलाहकार के रूप में कार्य रहे बेतिया के रविकांत पांडे ने जानकारी दी है. विस्तार से समझने के लिए वीडियो देखें.

खेत की मिट्टी और फसल में नहीं घुलेगा जहर घर पर ऐसे बनाएं देसी फर्टिलाइजर