मुंबई सबकी है लात की बात करने वाले राज ठाकरे को मिली ठोकर बिहार के नेताओं ने बीएमसी चुनाव में गाड़ दिया झंडा छह नेताओं ने दिखाया आईना
BMC Election Result: बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव यानी बीएमसी इलेक्शन ने यह साफ कर दिया है कि अब राजनीति डर और नफरत से नहीं चलती है. राज ठाकरे की पार्टी जहां हाशिये पर चली गई, वहीं बिहार के नेताओं ने जीत का झंडा गाड़ दिया. बीएमसी की जंग में इस बार बिहार के के नेताओं का दबदबा खुलकर सामने आया.