इसी महीने है CAT 20 दिनों में कैसे करें तैयारी काम आएंगे ये टिप्स

CAT 2024 Preparation Tips: कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को होगी. आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. 3-6 महीने में कैट परीक्षा की अच्छी तैयारी की जा सकती है. वहीं, 20-30 दिनों में कैट का फाइनल रिवीजन कर सकते हैं. जानिए 1 महीने से कम समय में 2024 की तैयारी कैसे करें.

इसी महीने है CAT 20 दिनों में कैसे करें तैयारी काम आएंगे ये टिप्स
नई दिल्ली (CAT 2024 Preparation Tips). आईआईएम देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज हैं. आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है (CAT Full Form). हर साल 3-4 लाख युवा कैट परीक्षा देते हैं. कैट देने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक जैसे कोर्सेस की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं. कैट परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है (CAT Preparation Strategy). इसके लिए मैनेजमेंट, कॉमर्स, इंग्लिश, ऑपरेशंस, बिजनेस जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बेसिक्स पता होने चाहिए. 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कॉमर्स या मैथ विषयों से करने वालों को कैट परीक्षा की तैयारी करने में फायदा मिलता है. इस साल कैट परीक्षा 24 नवंबर (रविवार) को होगी. त्योहारों की वजह से अगर पढ़ाई का शेड्यूल बिगड़ गया था तो जानिए बचे हुए समय में कैट 2024 की तैयारी कैसे कर सकते हैं. कैट की तैयारी करने का प्लान दिन 1-5: 1. कैट सिलेबस की समीक्षा करें. 2. पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को एनालाइज करें. 3. अपनी कमजोरियों को पहचानें (जिन विषयों में आप कमजोर हैं). 4. स्टडी प्लान बनाएं. 5. जरूरी स्टडी मटीरियल इकट्ठा करें. यह भी पढ़ें- क्या सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई? जानिए लेटेस्ट अपडेट दिन 6-10: 1. गणित: नंबर थ्योरी, Algebra, ज्योमेट्री के बेसिक्स पर काम करें. 2. वर्बल एबिलिटी: शब्दावली, व्याकरण, पढ़ने की समझ पर ध्यान दें. 3. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग: चार्ट, ग्राफ, तर्कशक्ति के सवालों की प्रैक्टिस करें. 4. कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. 5. अपनी प्रोग्रेस को रिव्यू करते रहें. दिन 11-15: 1. गणित: स्टैटिस्टिक्स, टाइम एंड वर्क, मिश्रण और अनुपात पर ध्यान दें. 2. वर्बल एबिलिटी: पैसेज कॉम्प्रिहेंशन, सिनोनिम, एंटोनिम की प्रैक्टिस करें. 3. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग: केसलेट, सेट थ्योरी पर ध्यान दें. 4. कैट मॉक टेस्ट दें. 5. अपनी कमजोरियों पर काम करें. यह भी पढ़ें- गूगल में चाहिए नौकरी तो कर लें ये कोर्स, चुटकियों में मिलेगा लाखों का पैकेज दिन 16-20: 1. कैट सिलेबस की फिर से समीक्षा करें. 2. कैट मॉक टेस्ट दें. 3. अपनी प्रगति की समीक्षा करें. 4. टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें. 5. परीक्षा के लिए मेंटल रूप से तैयार रहें. आप ऊपर लिखे पॉइंटर्स के आधार पर कैट 2024 स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं. इस बात का ध्यान दें कि हर स्टूडेंट की अपनी क्षमता होती है और वह उसी हिसाब से कैट परीक्षा की तैयारी करता है. Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed