जज साहब! 15 मिनट बाद हमें बेटी का इंसाफ मांगन HC गए माता-पिता कही बड़ी बात

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. इंसाफ की मांग के लिए देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मृतक महिला डॉक्टर के पैरेंट्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

जज साहब! 15 मिनट बाद हमें बेटी का इंसाफ मांगन HC गए माता-पिता कही बड़ी बात
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेन डॉक्टर से हैवानियत हुई. इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इसे लेकर देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर इतने खुलासे हो रहे हैं कि रेप-मर्डर की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है. पीजी की स्टूडेंट रही ट्रेनी डॉक्टर का कातिल संजय रॉय फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. मगर रेप और हत्या की वजह बता नहीं चल पाई है. इस बीच मृतक महिला डॉक्टर के माता-पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने याचिका दायर की है और अपनी व्यथा सुनाई है. दरअसल, आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में पीड़ित माता-पिता मंगलवार को हाईकोर्ट पहुंचे. पीड़ित माता पिता ने याचिका दायर कर कहा कि उन्हें जांच पर पूरा भरोसा नहीं है. मृतक डॉक्टर के माता-पिता की याचिका को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने अनुमति दी. हाईकोर्ट में पीड़ित माता पिता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सुबह 9:30 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी बीमार है. इसके बाद फिर 15 मिनट बाद उन्होंने फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि उन्हें जांच पर पूरा भरोसा नहीं है. ममता ने संडे तक का लिया है वक्त ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच अभी कोलकाता पुलिस कर रही है. स्टेट पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को संडे तक का अल्टीमेटम दिया है. ममता बनर्जी का कहना है कि वह संडे तक का इंतजार करेंगी. अगर संडे तक मामला नहीं सुलझता है तो वह इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगी. बता दें कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. उस याचिका में उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. मर्डर के विरोध में हड़ताल इस बीच पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर संग रेप और उसकी हत्या के विरोध में और उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं. मंगलवार को सुबह से ही सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में में मरीजों की लंबी कतार लगी रही. हालांकि, आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस से जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया है. डॉक्टरों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, ‘जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक काम बंद और विरोध जारी रहेगा. हम अपनी मांगों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. हम घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें रविवार तक की समयसीमा की क्या जरूरत है? हम पुलिस से बुधवार तक अपनी जांच पूरी करने की मांग कर रहे हैं.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मृतक के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद कोलकाता पुलिस को मामला सुलझाने के लिए 18 अगस्त तक की समयसीमा दी और कहा कि जांच पूरी नहीं होने पर वह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देंगी. Tags: Calcutta high court, Doctors strike, Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed