दिव्यांगता के बाद भी इस धावक का हौंसला है बुलंद जीतना चाहता है यह प्रतियोगिता
दिव्यांगता के बाद भी इस धावक का हौंसला है बुलंद जीतना चाहता है यह प्रतियोगिता
बहराइच के रहने वाले कमल बाल्मीकि 19के साथ 2009 में एक ऐसी घटना घटी, जिसके चलते पैर से दिव्यांग हो गए. इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी. कमाल तो तब हो गया जब दिल्ली में 15 अक्टूबर 2023 को वेदांता हॉफ मैराथन के दिव्यांग कटेगरी में बंग्लादेश, केनिया जैसे देश के धावकों पीछे छोड़कर प्रथम स्थान हासिल किया था.
बहराइच. कहते हैं ना मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यही साबित करके दिखाया है बहराइच के दिव्यांग धावक कमल ने. हादसे में पैर गंवाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले गए. 15 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में आयोजित वेदांता हॉफ मैराथन में कई देश के धावकों ने भाग लिया था. जिसमे हैंडीकैप कैटिगरी में लगभग 300 धावक रेस का हिस्सा रहे थे. इस रेस को बहराइच के रहने वाले कमल ने 1 घंटे 23 मिनट और 17 सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया था.
वेदांता हाफ मैराथन के रह चुके हैं विजेता
बहराइच के रहने वाले कमल बाल्मीकि 1998 से खेल में अपनी रुचि रखते आ रहे हैं. 2009 में इनके साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसके चलते कमल पैर से दिव्यांग हो गए. लेकिन, इस घटना के बाद भी कमल ने अपना प्रयास जारी रखा और कई मैच भी खेले और जीत भी हासिल की. कमाल तो तब हो गया जब दिल्ली में 15 अक्टूबर 2023 को वेदांता हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ. यह रेस 10 किलोमीटर की थी.जिसमें कमल ने प्रतिभाग किया. इसमें बंगलादेश, केनिया जैसे देश के धावकों ने भी हिस्सा लिया था. कमल ने लगातार दौड़कर प्रथम स्थान अपने नाम किया था.
मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं कमल
कमल एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पिताजी के देहांत के बाद उनके कंधों पर सारी जिम्मेदारी आ गई. बहराइच शहर स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. काम और परिवार की देख-रेख के साथ प्रति दिन रेस भी लगाते हैं. इनका कहना है कि 2024 के अक्टूबर में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में शामिल होकर फिर से प्रथम स्थान लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
Tags: Bahraich news, Local18, Sports news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed